आपके स्मार्ट होम को कंट्रोल करेगा iOS 10

5/9/2016 3:38:23 PM

जालंधर: अगले महीने एप्पल की वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कांफ्रेंस होने वाली है, जहां एप्पल की तरफ से आई. ओ. एस. 10 का प्रीव्यू दिया जाएगा। इतना ही नहीं ओ. एस. एक्स के नए वर्जना को रिलीज करने के साथ-साथ वॉच ओ. एस. और टी. वी. ओ. एस. के अगले अपग्रेड्स भी देखने को मिलेंगे। ऐसी ही कई अफवाहें हमें टेक जगत में सुनने को मिल रही हैं। 

एक नई जानकारी के मुताबिक आई. ओ. एस. 10 में होम किट एप हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार ओ. एस. 10 में स्मार्ट होम कंट्रोल को पूरी तरह से पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि होम किट सितम्बर 2014 में लांच हुई थी और अब तक यह सिर्फ एक बैकग्राउंड प्लेटफार्म के रूप में ही काम करती रही, लेकिन अब ओ.एस 10 में इस को ऑफिशियली पेश किया जाएगा। 

अन्य कंपनियां भी स्मार्ट होम गैजेट्स बना रही हैं, लेकिन एप्पल आपके स्मार्टफोन को आपके घर के साथ जोड़ने के लिए इस बार नई तकनीक को डिवेल्प करने में लगी हुई है। अब इस होम किट ऐप में क्या -क्या एड होगा या इसकी प्रैजैंटेशन कैसे होगी, यह तो 13 जून को होने वाली वर्ल्ड वाइड डिवैल्लपरस कान्फ्रेंस के बाद ही पता चलेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static