इंस्टाग्राम ने पेश किया नया फीचर
3/29/2016 3:22:04 PM

जालंधर: हम सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने दोस्तों को बहुत आसानी से ढूंढ लेते हैं परन्तु इंस्टाग्राम पर इस तरह की आप्शन अब तक नहीं उपलब्ध थी। इस समस्या का हल ढूंढने के लिए फेसबुक की तरफ से खरीदी गई इंस्टाग्राम में एक नया फीचर एड किया गया है।
इस ''डिस्कवर पीपल'' नाम के फीचर का प्रयोग कर आप दूसरे यूजर को आसानी से ढूेढ सकते है। यह एडीशन साइट के वेब वर्जन में होम पेज पर किया गया है। आप इस नए फीचर को कम्पास के आइकन से पहचान सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम की मोबाइल वेब एप में भी एड किया गया है। जब आप किसी यूजर को इसमें सर्च करेंगे तो आपको उसकी सारी जानकारी के साथ उसकी तरफ से हालही में पोस्ट की गई 3 फोटो्स देखने को मिलेंगी।