इंस्टाग्राम ने वीडियो शेयरिंग फीचर में किया एक बड़ा बदलाव
3/30/2016 3:35:49 PM

जालंधर- इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूजर्स के लिए ''डिस्कवर पीपल'' नाम का एक फीचर जारी किया है और अब कंपनी अपना नया फीचर देने जा रहा है जिसमें यूजर 15 सेकिंड के क्लिप के मुकाबले 60 सेकंड तक की वीडियो रिकार्ड कर सकेंगे। यह अपडेट जल्द ही आई.ओ.ऐस यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वह यूजर्स के वीडियो देखने के तरीकों को ज्यादा मजेदार और फ्लेक्सिबल बनाना चाहती है साथ ही कहा गया कि जल्द ही इंस्टाग्राम एप की इन्टरनेट स्पीड में भी सुधार किया जाएगा। आपको बता दें कि इस 60 सेकंड की वीडियो रिकार्डिंग वाले फीचर के साथ अन्य वीडियो फीचर्स भी दिए जाएंगे जैसे वीडियो काऊंटर आदि जिसके साथ वीडियो देखने वालों की गिनती और कमेंट भी देखे जा सकेंगे। कंपनी के बयान अनुसार 2016 में लिए जाने वाले अहम कदमों में से यह पहला कदम है साथ ही कहा गया कि इसी साल के दौरान यूजर्स के लिए और अपडेट्स भी जारी किए जाएंगे जो नए-नए फीचर्स से लैस होंगे।