मोबाइल गेम लेकर आ रहे हैं बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन

2/24/2016 4:37:50 PM

जालंधर— बॉलीवुड के माचोमैन ऋतिक रौशन फिल्मी जगत में अपना नाम चमकाने के बाद अब अपने प्रशंसकों के लिए नई मोबाइल गेम का तोहफा पेश करने जा रहे हैं। वह एक मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी नज़ारा गेम्स के साथ साझेदारी कर इसको बनाएंगे।

ऋतिक का कहना है कि मेरे दो बेटे हैं जोकि गेमज़ को बहुत प्यार करते है जिस पर ध्यान देकर उन्होंने ऐसा फैसला लिया। ऋतिक का कहना है कि इस प्लेटफार्म के साथ वह अपने बच्चों के साथ-साथ अपने प्रशंसकों का भी दिल जीत सकेंगे। फिलहाल वह अपनी फिल्म ''मोहनजोदड़ो'' की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं परन्तु साथ ही वह नज़ारा गेम्स का हिस्सा भी बने हुए हैं।  नज़ारा गेम्स के सी.ई.यो. मनीष अग्रवाल का कहना है वह ऋतिक के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।  इस गेम को ऋतिक इस साल के अंत तक  रिलीज करेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static