गूगल ने पेश किया नया टाइपिंग फीचर (वीडियो)

2/25/2016 11:17:26 AM

जालंधर: गूगल कीबोर्ड के वौइस् टाइपिंग फीचर को लोगो ने काफी पसंद किया था। इसको और अच्छा बनाने के लक्ष्य से पिछले सितंबर गूगल ने अपने Docs में वौइस् टाइपिंग फीचर शामिल किया ताकि आप बिना कीबोर्ड के भी टाइप कर सके, लेकिन यह फीचर कुछ परिस्थितियों में ही कामयाब रहा। 

आज इस फीचर को और एक्सटेंड करके गूगल ने इसमें वौइस् एडिटिंग और वौइस् फॉर्मेटिंग कमांड्स को शामिल किया गया है जिसमें आपको नए पैराग्राफ ब्रैक्स, बुलेट लिस्ट्स, सेलेक्टिंग टेक्स्ट, डिफरेंट टेक्स्ट फॉमर्ट्स और टेक्स्ट स्माइली फेस आदि के फीचर्स मिलेंगे। इस नए फीचर के काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static