गूगल ने लांच किया नया वीडियो काॅलिंग एप, क्या आपने किया ट्राई
8/16/2016 1:30:43 PM

जालंधर : वीडियो काॅलिंग की तरफ ध्यान देते हुए गूगल ने इस वर्ष हुई आई/ओ कांफ्रैंस में डूयो (Duo) एप को पेश किया था जिसको अब आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड यूजर्स के लिए लांच कर दिया है। डूयो एक फ्री वीडियो काॅलिंग एप है। इस एप की मदद से यूजर्स किसी के साथ भी वन-आॅन-वन वीडियो काॅल कर सकते हैं।
डूयो एप बाकी वीडियो चैटिंग एप्स से अलग नहीं है लेकिन गूगल की तरफ से इस एप द्वारा काॅल रिसीव करने से पहले अगले व्यक्ति की लाइव वीडियो दिखाई जाने वाले फीचर को एड किया है। इस फीचर को गूगल ने "नाॅक-नाॅक (Knock-Knock) नाम दिया गया है। वीडियो काॅल के लिए इस एप में सिर्फ अगले व्यक्ति के मोबायल नंबर की जरूरत होती है जबकि बाकी एप्स में दोनों यूजर्स को अकाऊंट लाॅग इन करना होता है।