पहली बार क्रोम ब्राउजर पर भी वॉइस कॉलिंग करना होगा संभव
3/3/2016 5:23:02 PM
जालंधर- ऐंड्रॉयड और आई.ओ.ऐस. डिवाईसिस पर अब तक वॉइस कॉलिंग और चैटिंग को स्पोर्ट करने वाले कई तरह की एप्स मौजूद है जिनके द्वारा यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं। कुछ महीने पहले स्काइप पर वॉइस कॉलिंग फीचर शुरू किया गया था जो यूजर्स को काफी पसंद आया था इसी तरह अब यह फीचर सलेक के डेस्कटॉप एप पर भी आने जा रहा है। इसके लिए सलेक के डेस्कटॉप एप और क्रोम पर इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है।
इसके रिलीज़ होने के बाद आपको इस एप द्वारा फोन की तरह दिखने वाला एक आइकन दिखाई देगा जिसके साथ आप वॉइस कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि यह बाकी वॉइस कॉलिंग एप्स की तरह ही दिखाई देगा जिसमें यह काल करने वाले व्यक्तियों के आइकन्स को शो करेगा और जो बोल रहा होगा उसे हाइलाईट कर देगा। इसमें सलैक स्पेसिफिक ट्विस्ट भी दिया गया है जो रिएक्शन फीचर द्वारा बात कर रहे व्यक्ति के आइकन पर ईमोजी को दिखाएगा। इसके द्वारा की गई वॉइस कॉल में 15 लोग एड किए जा सकेंगे।

