Facebook ऐड करने जा रही है न्यूज फीड में नया फीचर
8/12/2016 3:22:52 PM

जालंधर - सोशल नेटवर्किंग जाएंट फेसबुक ने न्यूज फीड में ऐड करने के लिए नई अल्गोरिथम बनाई है जो यूजर को रिलेवेंट और इंटरस्ट के हिसाब से न्यूज आदि शो करेगी।
फेसबुक द्वारा दिया गया बयान -
फेसबुक का कहना है कि न्यूज फीड को लेकर हमारा लक्ष्य है कि यूजर को रिलेवेंट और जरूरी स्टोरीज ही सबसे पहले सबसे उपर दिखाई जाएं, ताकि किसी प्राकर की अहम जानकारी कभी भी मिस ना हों। खास बात यह है कि इन स्टोरीज के साथ सबसे इंफॉर्मेटिव स्टोरीज आदि भी शो होंगी जो यूजर्स को हर समय अपडेट रखोेंगी। उम्मीद की जा रही है कि फेसबुक का यह फीचर जल्द ही नए अपडेट में मिलेगा।