एक बार फिर वायरस की चपेट में आई फेसबुक, गलती से भी क्लिक ना करें वीडियो

4/8/2016 6:27:42 PM

जालंधर: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर "MY FIRST VIDEO" नाम से एक वायरस (वीडियो की रूप में) आपके दोस्त के अकाउंट से आपको मैसेज किया जा रहा है या फेसबुक पोस्ट में टैग किया जा रहा है जिस पर क्लिक करने से आपका फेसबुक अकाउंट कुछ देर के ‌लिए ब्लॉक या हैक हो सकता है।

आपको बता दें कि जैसे ही आप इस वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आपकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल अन्य लोगों के पास भी यह वायरस खुद-ब-खुद पहुंच जाएगा। ऐसा होने पर फेसबुक आपको एक रिव्यू मैसेज भेजेगी, जिसमें एक सिक्यूरिटी चेक जवाब देकर आप अपने सिस्टम को स्कैन कर फेसबुक को दोबारा पहले की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।

आपको बता दें कि पहले भी फेसबुक फीड में वीडियो लिंक के रूप में इस तरह के वायरस दिखाई दे चुका हैं। इसे लेकर फेसबुक यूजर्स को यह चेतावनी दी गई थी कि वे ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, लेकिन अब भी ऐसे ही वीडियो लिंक के रूप में फेसबुक पर मालवेयर प्रसारित ‌किया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static