फेसबुक मैसेंजर में भी मिलेगी एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन

6/1/2016 5:45:25 PM

जालंधर - सोशल नेटवर्किंग जाएंट फेसबुक भी अब अपने मैसेंजर एप में एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन फीचर लाने पर काम कर रही है, जिससे फेसबुक के यूजर्स को प्राइवेसी प्रोवाइड की जाएगी।

द गर्डियन, ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े तीन लोगों से बातचीत का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक आने वाले कुछ ही महीनों में मैसेंजर एप में ''ऑप्ट-इन'' इनक्रिप्शन कम्युनिकेशन मोड देने पर काम कर रही है। आपको बता दें कि एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन से दो लोगों के बीच भेजे जाने वाले मैसेज को सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही पढ़ सकता है, इस लिए इस फीचर को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले व्हाट्सऐप और मैसेजिंग एप वाइबर भी इस फीचर को अपनी एप्स में मुहैया करवा चुके हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static