फेसबुक मैसेंजर एप में आया एक नया फीचर

2/21/2016 11:17:32 AM

जालंधर: एंड्रॉयड फोन्स के लिए फेसबुक मैसेंजर एप का नया अपडेट पेश किया गया है, अगर इस अपडेट को इनस्टॉल करने के बाद आपने अपने फेसबुक मैसेंजर को चैक नही किया तो आपको बता दें कि इसमें एक नया फीचर एड कर दिया गया है जिससे आप एक मैसेंजर एप से ही कई सारे अकाउंट्स को लॉग इन कर सकते हैं। 

इस नए अपडेट में यूज़र को फेसबुक मैसेंजर एप में जाकर सेटिंग्स को ओपन करना होगा और एकाउंट्स पर क्लिक कर अन्य फेसबुक अकाउंटस को एड करना होगा। ऐसा करने से आपको कई अकाउंट्स की नोटिफिकेशन एक मैसेजर एप में ही मिल जाएगी, मगर एक बार में एक ही अकाउंट को असेस किया जाएगा। इस नई एप में अलग-अलग अकाउंट को बदलने के लिए आपको हमेंशा पासवर्ड की जरूरत होगी और पासवर्ड डालने के बाद आप एक और अकाउंट पर लॉग इन कर सकेंगे। इस फीचर को खास तौर पर घर में यूज़ होने वाले टेबलेट के लिए बनाया गया है जिस पर घर से सभी सदसय एक मैसेजर एप से ही अपने-अपने अकाउंट को चला सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static