फेसबुक ने बनाई पिंट्रस्ट जैसी एप, अमरीका में की गई सबसे पहले उपलब्ध
2/15/2020 2:41:34 PM
 
            
            
            
            
            गैजेट डैस्क: अमरीकी सोशल मीडिया वैब और मोबाइल एप्लिकेशन पिंट्रस्ट को कड़ी टक्कर देने के लिए फेसबुक ने उसी के जैसी एप बना दी है। इस एप का नाम Hobbi है जिसे सबसे पहले अमरीका में मौजूद एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध किया गया है।
- कम्पनी ने बतया है कि यह एप आपके डाक्यूमैंट्स और उन सभी चीज़ों को याद रखने में आपकी काफी मदद करेगी, जिन्हें आने वाले समय में आप अंजाम देने की सोच रहे हैं।
- पिंट्रस्ट के जैसे ही इस एप में आपको तस्वीरें दिखेंगी जिन्हें आप सेव कर सकते हैं व उन्हें एल्बम में भी ऑर्गनाइज कर सकते हैं।
इन लोगों के लिए खास है ये एप
इस एप को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कुकिंग, बेकिंग, आर्ट और क्राफ्ट, फिटनेस और होम डैकोरेशन करना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि फेसबुक की Hobbi एप को न्यू प्रोजैक्ट एक्सपैरिमेंटेशन टीम (NPE) द्वारा 2019 से तैयार किया जा रहा था। इस डिविजन को लीड कर रहे वाइन बॉस जेसन टोफ छोटी एप्लिकेशन्स पर ही काम काम करना पसंद करते हैं।


