हैकिंग से बचने के लिए ये अजीब तरीका अपनाते हैं फेसबुक के सीईओ!

6/25/2016 12:42:17 PM

जालंधर : तकनीकी जगत में हैकिंग साधारण है लेकिन इससे बचने के लिए जो तरीके अपनाए जाते हैं वह साधारण नहीं होते। अब फेसबुल के सी.ई.ओ. को ही ले लीजिए जो हैकिंग से बचने के लिए बड़ा अजीब तरीका अपनाते हैं। दिग्गज सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट के सी.ई.ओ. मार्क जुकरबर्ग हैकरों से बचाने के लिए अपने लैपटाॅप के कैमरे को टेप से कवर करके रखते हैं।  

जुकरबर्ग ने इंटाग्राम के 500 मिलियन यूजर्स और 300 मिलियन प्रति दिन एक्टिव यूजर होने की शुरू जारिह की जिसमें उनका वर्कस्‍टेशन तथा मैकबुक के कैमरे पर लगा टेप लगा दिखाई दिया। इसके अलावा जुकरबर्ग माइक्रोफोन को भी टेप करके रखते हैं। उल्लेखनीय है कि इंटाग्राम एक फोटो शेयरिंग एप है जिसे फेसबुक ने 2012 में खरीदा था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static