कोरोना वायरस के डर से फेसबुक ने कैंसल की अपनी ग्लोबल मार्केटिंग समिट

2/17/2020 11:49:54 AM

गैजेट डैस्क: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) के कैंसल हो जाने के बाद अब कोरोना वायरस के डर से सैन फ्रांसिस्को में होने वाली फेसबुक की ग्लोबल मार्केटिंग समिट को भी रद्द कर दिया गया है।

  • द सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह कार्यक्रम 9 से 12 मार्च तक आयोजित होने वाला था और इसमें दुनिया भर से लगभग 5,000 से अधिक लोग शामिल होने वाले थे, लेकिन अब इसे कैंसल कर दिया गया है।

कंपनी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि लोगों के स्वास्थ्य संबंधित खतरों को देखते हुए ग्लोबल मार्केटिंग समिट रद्द कर दी गई है। फेसबुक अब आगे चलकर सैन फ्रांसिस्को में इस कार्यक्रम को आयोजित कर सकती है।

RSA साइबर स्पेस सम्मेलन में नहीं शामिल होगा IBM

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आइबीएम ने भी RSA साइबर स्पेस सम्मेलन में शामिल होने से मना कर दिया है। कम्पनी ने ट्वीट के जरिए बताया कि हम लगातार कोरोना वायरस से होने वाली घटनाओं पर नजर रख रहे हैं, इसी वजह से आईबीएम में काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर हम चिंतित हैं। हालांकि, RSA ने कहा है कि आईबीएम के पीछे हट जाने के बावजूद वह कार्यक्रम को रद्द नहीं करेंगे।

Hitesh