इस क्रिसमस बच्चों के साथ बच्चे बनकर करें Enjoy

12/25/2015 10:59:57 AM

जालंधर: एनीमेशन फिल्मों का जिक्र होते ही सबसे पहला ख्याल जो दिमाग में आता है वो यह कि ये बच्चों के देखने वाली फिल्म है मगर इन फिल्मों को देखने के बाद आपको एहसास होगा कि बच्चों की मानसिकता के बारे में अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। आज ऐसी ही एनिमेशन फिल्मों के बारे में जानते हैं जो क्रिसमस पर बच्चों के साथ बच्चा बनकर उनकी मानसिकता समझने में काम आएंगी। 

वर्ष 2015 की बेहतरीन एनिमेटिड फिल्में:

The Good Dinosaur:

ये एक ऐसी दुनिया की कहानी है जहां इंसान डायनासोर के साथ रहते हैं। इसी कहानी के चलते Apatosaurus नाम के डायनासोर की एक इंसान के बच्चे से दोस्ती हो जाती है।  
डायरैक्टर- पीटर सोहन, राइटर्स - बॉब पीटरसन (मूल कांसैप्ट और डिवैल्पमैंट), पीटर सोहन (स्टोरी), स्टार्स - जैफरी राइट, फ्रांसिस मैकडोरमंड, मलाह निपाय-पडिला। इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.2 स्टार और रोट्टन टोमाटोज ने 6.4 स्टार्स दिए हैं। 

Inside Out:

इस फिल्म में रायली नाम की एक छोटी बच्ची छोटे शहर से अपनी मां के साथ बड़े शहर में रहने के लिए जाती है। इस बदलाव के चलते उसके दिमाग में बैठे खुशी, डर, गुस्सा, घृणा और उदासी किस तरीके से हावा होती है, को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। 
डायरैक्टर्स - पेटे डॉक्टर, रोनी डेल कारमेन, राइटर्स - पेटे डॉक्टर, रोनी डेल कारमेन,  स्टार्स - एमी पोएहलेर, बिल हैडर, लेविस ब्लैक। इसे आईएमडीबी ने 8.4 और रोट्टन टोमाटोज ने 9 स्टार्स दिए हैं।

The Little Prince(2015):
एक छोटी बच्ची जो आज कल के तेज रफ्तार जमाने में अपनी मां के साथ रहती है। इस बच्ची की मां उसे कॉपिटेटिव माहौल में बरकरार रखने के लिए हर तरह से तैयार करना चाहती है जिसका असर बच्ची की मानसिकता पर पड़ता है। तभी बच्ची एविएटर नाम के बूढ़े पड़ोसी से मिलती है जो उसे ‘द लिटल प्रिंस’ की अदभुत दुनिया में ले जाता है जहां सब मुमकिन है। 
डायरैक्टर - मार्क ओसबोर्न, राइटर्स - इरेना ब्रिगनुल (स्क्रीनप्ले), बॉब पेरसीचेट्टी (स्क्रीनप्ले), स्टार्स - राहेल मैकएड्स, पॉल रुड, मैरियन कोटीलार्ड। आईएमडीबी ने इसे 7.8 स्टार्स दिए हैं।

Home (2015):
इस फिल्म में Boovs नामक एलियन धरती पर कब्जा कर लेते हैं और उन्हीं में से एक Oh नामक Boov एक बच्ची से मिलता है। Oh किस तरह उस बच्ची को अपनी मां से मिलाने में मदद करता है यह फिल्म उसी पर आधारित है। एक्साइटमैंट से भरी यह फिल्म आपके बच्चों को खूब लुभाएगी। 
डायरैक्टर - टिम जॉनसन, राइटर्स - टॉम जे. एस्टल (स्क्रीनप्ले), मैट एबर (स्क्रीनप्ले), स्टार्स - जिम पार्सन्स, रिहाना, स्टीव मार्टन। होम को आईएमडीबी ने 6.7 स्टार दिए हैं। 

Minions:
यह पहले से चलती आ रही कार्टून सीरीज का हिस्सा है। इसमें Scarlet Overkill नामक सुपर विलेन Stuart, kevin और Bob Minions को नौकरी पर रखती है और किस तरह से वह दुनिया पर कब्जा करने के लिए जाल बिछाती है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 
डायरैक्टर्स - केली बल्दा, पिअर कॉफिन, राइटर - ब्रायन लिंच, स्टार्स - सैंड्रा बुल्लॉक, जॉन हम्म, माइकल कीटोन। इस एनिमेशन फिल्म को आईएमडीबी ने 6.5 और रोट्टन टोमाटोज ने 5.8 स्टार्स दिए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static