धीरे-धीरे लोगो की पसंद बनती जा रही है एन्क्रिप्टेड-मेस्सजिंग एप टेलीग्राम

2/24/2016 6:26:03 PM

जालंधर: टेलीग्राम (Telegram) एक क्लाउड-बेस्ड इंस्टेंट मेस्सजिंग सर्विस है जिसे 2013 में दो भाइयों Nikolai और Pavel Durov ने विकसित किया था लेकिन इस मेस्सजिंग एप को अलग तरह की सोच रखने वाले Nikolai Durov नें (सिमेट्रिक एन्क्रिप्शन स्कीम) MT Proto (मोबाइल प्रोटोकॉल) के साथ डिवेल्प किया जिससे यह एप चैटिंग करने पर सुपर फास्ट होने के साथ-साथ काफी सरल और सुरक्षित बनाई गई। टेलीग्राम मैसेंजर एप सबसे महत्वपूर्ण डाटा को प्राइवेट तरीके से सेव करती है इस पर Barcelona में हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में टेलीग्राम के फाउंडर और CEO Pavel Durov ने कहा कि वह एप्पल के एन्क्रिप्शन इशू को सहमती दे रहे हैं जिससे वह निश्चित रूप से Tim Cook के साथ हैं। 

टेलीग्राम को लेकर Pavel Durov और उसके भाई का कहना है कि एक नई रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम (फ्री एन्क्रिप्टेड मेस्सजिंग एप) को 100 मिलियन लोग विश्व स्तर पर हर महीने यूज़ कर रहे है लेकिन यह व्हाट्स एप और फेसबुक मैसेंजर के मुकाबले अभी कम है। Durov का कहना है कि हाल ही मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस पर हर दिन 350,000 यूजर्स साइन अप कर रहे है और कहा कि मार्केटिंग के लिए अभी उनके पास बजट नही है। इस बात को लेकर मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में Durov ने लगातार 13 मिनट का भाषण दिया लेकिन उन्होंने आतंकवाद को लेकर कोई चर्चा नहीं की। इस पर Fortune मैगज़ीन के लेखक Vivienne Walt ने रूस के संस्थापक के प्रोफाइल पर पोस्ट  किया कि एन्क्रिप्शन आतंकवादियों को रोक नहीं सकती और अगर आप टेलीग्राम को ब्लॉक भी कर दें तो इस बात का आतंकवादीयों पर कोई असर नही होगा।

Durov का कहना है कि उन्होंने कोई बाहरी इंवेस्टमेंट्स नहीं की है उनके पास 15 रूस के इंटरप्रेन्योर्स की टीम है जो टेलीग्राम को होटल या घरों में बैठकर ऑपरेट करते है। Walt की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम यूनाइटेड किंगडम सहित कई अन्य देशों में रजिस्टर्ड है और कंपनी Durov के खुद के पैसो से ही हर महीने इस एप को चला रही है। हाल ही में Durov इसको लेकर बिज़नेस मॉडल तैयार कर रहे है जो कंपनी को वास्तविक में लाभ दे सके साथ ही Durov इस बात पर भी ध्यान दे रहे है कि टेलीग्राम को यूज़ करने वाले यूजर्स के मैसेजिस को प्राइवेट ही रखा जाए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static