आ रहा है इस विंटेज गेम का बिलकुल नया अवतार (देखें वीडियो)

1/20/2016 2:09:02 PM

जालंधर: गेमिंग के चाहने वालो के लिए कोनामी ने 1998 में एक्शन-एडवेंचर स्टील्थ वीडियो गेम मेटल गियर सॉलिड लांच की थी जिसे प्लेस्टेशन के लिए भी उपलब्ध किया गया था। इस गेम को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया, जो थोड़े ही समय में काफी लोकप्रिय हो गई थी।

अब इस गेम को ग्राफ़िक्स के साथ रीक्रीएट करने के लक्ष्य से 24 साल के Airam Hernandez Alvarez ने काफी महनत कर इस गेम के नए वरजन ''Shadow Moses'' को रिडिवेल्प किया है और इसके ट्रेलर की वीडियो को शो किया गया है। इस गेम के ट्रेलर को देखने के लिए आपको उपर दी गई वीडियो पर क्लिक करना होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static