24 घंटे शुगर की जांच करेगा एप
3/14/2016 7:30:44 AM
जालंधर : शुगर रोगियों को अब इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाने की पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी क्योंकि यह काम एप की मदद से होगा। ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्ससेलेंस से स्वीकृति प्रदान यह एप एक डिवाइस के साथ मिल कर काम करता है जो माचिस के आकार जितना है और इसे रोगी के बाजू या पेट पर एडहेसिव से चिपकाया जाएगा।
बाजू या पेट पर लगा यह डिवाइस पंप का काम करेगा, इसमें इंसुलिन होगी तथा एक पतली ट्यूब शरीर के अंदर डाली जाती है। यह एप से बिना किसी तार के जुड़ा होगा और जरूरत के समय दबाव व गर्मी पैदा करके इंसुलिन की उचित मात्रा शरीर में छोड़ता है।
बैटरी से चलने वाला यह डिवाइस 24 घंटे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा पर निगरानी रखता है और आंकड़े हर पल रोगी की आंखों के सामने रहेंगे।