इंस्टाग्राम का 3D Touch फीचर एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स में भी करेगा काम

1/4/2016 8:41:42 PM

जालंधर : लोकप्रिय फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने पिछले महीने अपने एप वर्जन वी7.13.0 में 3डी फीचर को एड किया। हालांकि किसी कारण वश कम्पनी ने इस फीचर को बंद कर दिया था। अब कम्पनी ने एक बार फिर यह फीचर अपने यूजर्स के लिए वी7.14.0 के साथ पेश किया है। यह फीचर आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में काम करता है। हालांकि एंड्राॅयड डिवाइस में प्रेशर सैंसटिव डिस्प्ले नहीं दी गई है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह फीचर एंड्राॅयड में काम नहीं करेगा।

एंड्राॅयड में आए 3डी टच फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स फोटो पर टैप और होल्ड कर लाइक, कमैंट और शेयर कर सकते हैं। फोटो से उंगली को हटाते ही वह अपने रियर साइज में आ जाएगी। फोटो पर टैप करने के बाद यूजर उंगली को इधर-उधर कर फोटो कर कमैंट, लाइट और शेयर आदि जैसी प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। एंड्राॅयड यूजर इंस्टाग्राम के लेटैस्ट वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि इंस्टाग्राम एक से अधिक अकाऊंट स्पोर्ट को भी एंड्राॅयड के लिए टैस्ट कर रहा है और यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वालों के लिए ही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static