एयरटेल के इस एक App में चलेंगी 2 हजार Games

12/29/2015 8:40:56 PM

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल ने आज 2,000 गेम के साथ नया मोबाइल एप विंक गेम्स लांच किया है। कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्तिक सेठ ने इसे पेश करते हुए कहा कि इसमें क्रिकेट, स्पोट्र्स, रेसिंग, एडवेंचर, कार्ड, किड्स एवं पजल्स जैसे गेम और उसके कैटलॉग उपलब्ध हैं। अभी ऐप का बीटा संस्करण लांच किया गया है। यह एयरटेल के उपभोक्ताओं के लिए नि:शुल्क होगा जबकि अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक इसे 29 रुपए में खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐप वैबसाइट ‘विंक डॉट इन’ पर उपलब्ध है। गेम को डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन भी खेला जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘विंक सर्विस के जरिए म्यूजिक और मूवी उपलध कराने के बाद उपभोक्ताओं के लिए इस पर गेम ऐप की सुविधा दी जा रही है। सितम्बर 2014 में पेश किए गए विंक म्यूजिक को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static