बियर को चाहने वालो के लिए उपलब्ध हुई नई एप

1/19/2016 5:52:41 PM

जालंधर: बियर की बात की जाए तो इसे चाहने वालो की दुनिया में कोई कमी नहीं है, इस बात पर ध्यान देते हुए पहली बार एक नई तरह की एप उपलब्ध हुई है, जो पसंदीदा बियर की लोकेशन को फाइंड आउट करने और पिक्चर शेयर करने के लिए उपयोग की जा रही है।

इस एप का नाम Untappd रखा गया है जिससे आप नज़दीकी बियर बॉरस को फाइंड आउट करने के साथ ट्रेंडिंग बियर को ट्रैक भी कर सकते है। खास बात यह है कि जो बियर आपको चाहिए उसकी नज़दीकी लोकेशन को भी फाइंड आउट करने में यह मदद करती है।

बियर के रेट को ट्रैक करने के साथ आप इसकी तस्वीर को अपने दोसतो साथ शेयर कर सकते है। यह एप ऐप स्टोर, विंडोज फ़ोन स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध की गई है और आप इसे आसानी से डाउनलोड कर यूज़ कर सकते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static