कोरोना वायरस के चलते इस एप्प का हो रहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल, 40 प्रतिशत तक बढ़ी यूसेज

3/27/2020 3:49:24 PM

गैजेट डैस्क: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने घरों में बैठकर स्मार्टफोन व इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफोन एप की बात की जाए तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल इन दिनों 40 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं स्पेन में तो इस एप का इस्तेमाल सामान्य से 76 प्रतिशत तक बढ़ा है। 

  • इस मुश्किल भरे दौर में लोग घर पर व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का ही उपयोग कर रहे हैं। 40 प्रतिशत यूजर्स 35 साल से कम के हैं वहीं 18 साल से 34 साल के बीच की उम्र वाले यूजर्स की ओर से सबसे ज्यादा इन एप्स पर डाटा भेजा जा रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में फेसबुक के इस्तेमाल में भी 50 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं व्हाट्सएप की मदद से विडियो और वॉइस कॉल्स करीब दो गुना बढ़ गई हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static