इंटरनेट स्पीड चेक करेगी TRAI की नई MySpeed एप्प
7/10/2016 3:56:05 PM

जालंधर - टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नई MySpeed एप्प प्ले स्टोर और अपने 'मोबाइल सेवा एप्प स्टोर' पर उपलब्ध कर दी है। यह एप्प इंटरनेट यूजर्स की कम इंटरनेट स्पीड को माप कर सभी तरह के रिजलट्स अथॉरिटी को भेजेगी।
इस एप्प से आपके द्वारा भेजे गए रिजलट्स ट्राई के पोर्टल पर सेव हो जाएंगे, साथ ही यह एप्प कवरेज, डेटा स्पीड, नेटवर्क इनफार्मेशन और डिवाइस लोकेशन को भी पोर्टल पर सेव करेगी।
एप्प का टेस्ट -
इस एप्प के टेस्ट में ट्राई ने पाया है कि कुछ चुनिंदा शहरों में 3G सर्विस लेने वाले कुछ उपभोक्ताओं को 2G सर्विस मिल रही है।
ट्राई का बयान -
ट्राई का कहना है कि उपभोक्ताओं को जो इंटरनेट स्पीड मिल रही है वे उससे संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि यह स्पीड पैक डलवाते वक्त बताई गई स्पीड से काफी कम है।
उम्मीद की जा रही है कि ट्राई द्वारा उठाए गए इस कदम से मोबाइल उपभोक्ताओं को स्पीड के मामले में काफी फायदा होगा।
इस एप्प को आप इन दिए गए लिंक्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल सेवा एप्प स्टोर -
Link
प्ले स्टोर -
Link