हवाई जहाज के सफर को सस्ता बनाएगी यह एप

6/12/2016 3:28:21 PM

जालंधर - प्ले स्टोर पर कई तरह की एप्स उपलब्ध हैं जो सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए काम में लाई जाती है, लेकिन अब इस स्टोर पर एक नई ''IRCTC AIR'' नाम की एप उपलब्ध हुई है जो आपके सफर को आरामदायक और सस्ता बना देगी।

इस एप से आप आसानी से कहीं से भी (स्वाइप और शफल कर) एयर टिकट बुक कर सकते हैं। इस एप के फीचर्स की बात की जाए तो इससे आप भारत के अंदर और विदेश में अपेक्षाकृत सस्ती कीमतों पर टिकट बुक कर सकते हैं, साथ ही इसमें आप छुट्टियां मनाने के लिए LTC फ्लाइट टिकट्स को भी बुक करवा सकते हैं। इस 2.9 मेगाबाइट की एप को आप इस लिंक से डाउंनलोड कर एंड्रॉयड 4.1 और इससे उपर के वर्जन्स पर इंस्टॉल कर यूज करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.irctc.air

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static