स्मार्टफोन में बैटरी को मॉनीटर करेगी यह एप

5/23/2016 5:51:58 PM

जालंधर - कई बार स्मार्टफोन यूजर को फोन की बैकग्राउंड में चल रही एप्स के बारे में पता ही नहीं चलता जिसकी वजह से फोन ज्यादा बैटरी यूज करने लग जाता है और यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात पर ध्यान देते हुए प्ले स्टोर पर एक नई एप उपलब्ध हुई है जो आपके स्मार्टफोन की एप्स और बैटरी को मैनेज करेगी।

इस 360 Battery Plus नाम की एप से आप एक टैप करने से ही बैकग्रउंड एप्स को बंद कर सकते हैं साथ ही यह एप आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ और पावर कंसम्पशन को भी मैनेज करेगी। इस एप के फीचर्स की बात की जाए तो इस एप में एडवांस्ड सेविंग, सेविंग मोड्स, बैटरी मॉनिटरिंग, 24 ऑर पावर कंसम्पशन चार्ट, स्मार्ट पावर सेविंग, हेल्थी चार्ज और एक्सेप्शन रिमाइंडर आदि फीचर्स दिए गए हैं। इस 5.5 मेगाबाइट की एप को आप एंड्रॉएड 4.0 और इससे उपर के वर्जन पर आसानी से इंस्टाल कर चला सकते हैं। 
इस एप को डाउंनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.qihoo.batterysaverplus

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static