फोन बैटरी को मॉनिटर करने में मदद करेगी यह एप्प
8/16/2016 10:43:34 AM
जालंधर - आज तक आपने कई तरह की एप्स यूज की होंगी जो फोन बैटरी को सेव करने का दावा तो करती है, लेकिन यह सही तरीके से बैटरी को ऑप्टिमाइस नहीं कर पाती। इस बात पर ध्यान देते हुए येलो एप्स टीम ने नई Yellow Battery एप्प बनाई है जो फोन को 50% तक अधिक बैटरी बैकअप देने में मदद करेगी।
इस एप्प की खासियतें-
यह एप्प बैटरी मेन पेज, मोड स्विच, वन टैप ऑप्टिमाइजेशन, सुपर ऑप्टिमाइजेशन, यूसेज डिटेल और बैटरी के बारे में अन्य जानकारी भी देगी। इस 4.7 MB साइज की एप्प को आप एंड्रॉयड 4.1 और इससे उपर के वर्जन्स पर इंस्टाल कर यूज कर सकते हैं।
एप्प को डाऊंनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए -
App Link

