चित्रकारी के शौकीनों के लिए बनी है यह एप
4/11/2016 6:13:15 PM

जालंधर: चित्रकारी के शौकीनों के लिए प्ले स्टोर पर एक नई स्मार्टफोन एप उपलब्ध हुई है जो आपके स्मार्टफोन पर अलग-अलग चित्रो में रंग भरने और ड्राइंग करने में मदद करेगी जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर ही स्केच करने का अनुभव ले सकेंगे।
इस एप को तनाव कम करने और बेहतर महसूस करवाने के लिए बनाया गया है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एनिमल्स, पैटर्न्स, मण्डलस, गार्डन्स, फेमस पेंटिंग्स आदि शामिल हैं। अन्य फीचर्स में कलर कॉम्बिनेशंस, इजी कंट्रोल्स, नए फिल्टर्स और इफेक्ट्स आदि दिए गए हैं। इस एप में बनाए गए क्रिएशन्स को आप अपने परिवार और दोस्त के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इस एप को प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है और आप इस दिए गए लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fungamesforfree.colorfy