Photo Collage बनाने में मदद करेगी यह एप्प

8/7/2016 6:04:56 PM

जालंधरः स्मार्टफोन से तस्वीरे क्लिक करते समय वह क्लियर तो आ जाती है लेकिन जब तक आप उनमें अपना टच नहीं देते तब तक आपको संतुष्टि नही होती। यही वजह है कि एंड्रॉयड फोन में फोटो एडिटिंग के लिए कई एप्लिकेशन उपलब्ध हैं। आज हम आपको ऐसी ही एप्लिकेशन के बारे में बता रहें हैं जो Photo Collage बनाने में मदद करेगी।


The Photo Collage एप्प में खास फ्रेम्स दिए हैं जो 2 से 5 तस्वीरों को गैलरी से सिलेक्ट कर क्रिएटिव फोटोज बनाने में मदद करते हैं। इस एप्प के साथ आप तस्वीरों में बैकग्राउंड कलर बदलने के साथ स्टिीकर्स, टेक्स्ट और कलर इफेक्ट्स दे सकते हैं। अन्य फीचर्स में HD बैकग्रॉउंडस, फनी स्टिकर्स, ओवेरलेस, कलर इफेक्ट्स और टेक्स्ट आदि शामिल हैं। इस 16 MB साइज की एप्प को आप एंड्रॉयड 3.0 और इससे उपर के वर्जन्स पर इंस्टाल कर यूज कर सकते हैं। इस एप्प को डाऊंनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं -
App Link


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static