अब आप स्मार्टफोन पर भी खेल सकेंगे Contra

8/5/2016 6:00:51 PM

जालंधर - Contra गेम के चाहने वालों की दुनिया में कोई कमी नही है। इस बात पर ध्यान देते हुए एक बार फिर इस गेम को Contra classic 2016 नाम से एक्शन केटेगरी में प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया है। 

इस अल्टीमेट एक्शन गेम में आपको एक पैड दिखेगा जिससे आप कमांडो को मूव करवाने के साथ जम्प और शूट भी कर सकेंगे। बेहतर अॉडियो के साथ इस गेम में आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस 22 MB की गेम को आप एंड्रॉयड 2.3 और इससे उपर के वर्जन पर इंस्टॉल कर खेल सकते हैं। 
Contra classic 2016 फीचर्स:
1.
क्राइसिस एक्शन
2. सिमिलर करैक्टर
3. अमेजिंग गेमप्ले
4. क्लासिक वेपन डिजाईन्स
गेम को डाउनलोड करने के लिए इस दिए गए लिंक पर जाए -
Link

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static