प्रधानमंत्री मोदी ने लांच की MyGov एप्प

8/7/2016 4:50:04 PM

जालंधर - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नागरिकों के लिए नई MyGov एप्प लांच की है। इस एप्प के जरिए देश के नागरिक शिकायतों और चर्चाओं को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस एप्प की मदद से शासन में प्रत्यक्ष नागरिक भागीदारी कर अपने विचारों, टिप्पणियों और रचनात्मक सुझावों को केन्द्रीय मंत्रालयों और संबद्ध संगठनों के साथ साझा कर सकता है। इस 6.3 MB साइज की एप्प को आप एंड्रॉयड 4.0 और इससे उपर के वर्जन्स पर इंस्टॉल कर  यूज कर सकते है।
एप्प को डाऊंनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं - 
App Link

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static