कैसे कर सकेंगे किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस को एक क्लिक से ROOT

3/3/2016 2:09:38 PM

जालंधर: एंड्रॉयड गूगल द्वारा विकसित किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है जिसे खास तौर पर टच स्क्रीन स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए बनाया गया है। आज हम आपको इस ऑपरेटिंग सिस्टम की रूटिंग प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप रुट एक्सेस कर पुरानी सिस्टम सेटिंग्स और एप्लीकेशन्स को नई में रिप्लेस कर सकेंगे। 

आपको बता दें कि किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस पर रूटिंग प्रोसेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी डिवाइस की USB डिबगिंग को ओन करना होगा जो आपको डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर डिवेल्पर ऑप्शन में शो होगी। लेकिन अगर आपकी डिवाइस में एंड्रॉयड का नया वर्जन है तो ऐसा हो सकता है कि उसमें डिवेल्पर ऑप्शन ही ना दी गई हो, तो इसके लिए आपको About Device को ओपन कर build number पर 5 से 7 बार क्लिक करना होगा जिससे सेटिंग्स में डिवेल्पर ऑप्शन्स शो होने लग जाएंगी। USB डिबगिंग को ओन करने के बाद आप अपनी डिवाइस को कंप्यूटर के साथ कनैक्ट कर ले, लेकिन इतना जरूर ध्यान रखें कि आपकी डिवाइस की बैटरी कम से कम 30 से 50 प्रतिशत शेष हो। ऐसा करने के बाद आप अपने कंप्यूटर पर KINGO ROOT सॉफ्टवेयर को https://www.kingoapp.com/ वैब साइट से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

इस KINGO ROOT सॉफ्टवेयर को ओपन करने से यह कनेक्टेड डिवाइस की पहचान कर ड्राइवर्स को इनस्टॉल करना शुरू कर देगा। अगर आपका फोन कंपनी की वारंटी में है तो ध्यान में रहे कि रूटिंग प्रोसेस करने के बाद आपके फोन की वारंटी खतम हो जाएगी। इस प्रोसेस को शुरू करने से आपकी डिवाइस 5 से 15 सिनट तक बार बार फलैश होगी लेकिन प्रोसेस कम्पलीट होने पर KINGO ROOT सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर पर ROOT SUCCEEDED शो कर देगा। इस रूटिंग को चैक करने के लिए आप अपनी डिवाइस में ROOT CHECK एप पर क्लिक कर रूटिंग रिजल्ट्स को चेक कर सकेंगे। यह एंड्रॉयड डिवाइस को जल्द से जल्द ROOT करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है जिसे आप कही भी हाई स्पीड इंटरनेट की मदद से उपयोग में ला सकते है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static