फेसबुक मैसेंजर में एड हुआ नया SMS फीचर

6/15/2016 2:01:04 PM

जालंधर - दुनिया की लोकप्रिय मैसेजिंग एप फेसबुक मैसेंजर में अब एक नया SMS टेक्स्ट मैसेज फीचर एड हो गया है, लेकिन इस फीचर को अभी सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। 

इस सर्विस को सबसे पहले 2013 में शुरू किया गया था, लेकिन इसके कम उपयोग को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया। फेसबुक के मेसेजिंग प्रोडक्ट्स के VP 'David Marcus' का कहना है कि इस नए फीचर से अब यूजर वौइस् क्लिप, स्टिकर और लोकेशन शेयर के साथ फोटोज और वीडियोस आदि को भी एड कर भेज सकेंगे।

इस नए फीचर को कुछ-कुछ गूगल के हैंगआउट्स की तरह बनाया गया है, लेकिन इसमें हैंगआउट्स से ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं। मैसेंजर के इस अपडेट को कुछ देशों में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध किया गया है, लेकिन इसके iOS के लिए जारी होने के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static