ड्राफ्टिंग के शौकीनों के लिए उपलब्ध हुई नई रेसिंग गेम
6/24/2016 4:41:11 PM

जालंधर - रेसिंग गेम्स के चाहने वालों की दुनिया में कोई कमी नहीं है, लेकिन इन्हें खेलने के लिए गेमिंग कंसोल्स की जरूरत पड़ती है जोकि काफी महंगे होते है जिसकी वजह से लोग इन गेम्स को खेल हीं पाते। इस बात पर ध्यान देते हुए प्ले स्टोर पर एक नई 'Drift car city traffic racer 2' नाम की गेम उपलब्ध हुई है जो आपके स्मार्टफोन पर ही गेमिंग कंसोल जैसा एक्सपीरियंस देगी।
इस सुपर फास्ट रेसिंग गेम में गेमर को हाई क्वालिटी इंजन कार्स दी जाएंगी जिनसे गेमर को प्रोफेशनल रेसिंग कार्स को पीछे छोड़ना होगा। कारों को अपग्रेड कर आप इसमें अपनी कार की पावर, स्पीड और डियूरेबिलटी भी बढ़ा सकते हैं।
Drift car city traffic racer 2 features:
इस गेम में हाई-डेफिनिशन 3D इमेजिज़, फेवरेट मॉडल्स, फ्री कार रेसिंग गेमप्ले, पुलिस चेस, स्मूथ कंट्रोल और प्रीसाइज़ स्टीयरिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं। इस 34 मेगाबाइट की गेम को आप एंड्रॉयड 2.3 और इससे उपर के वर्जन पर इंस्टॉल कर चला सकते हैं। इस गेम को डाउंनलोड करने के लिए इस दिए गए लिंक पर जाएं -
LINK