साइनोजन नहीं एंड्रायड ओएस पर चलता है नया Yureka Plus, जानें फीचर्स
10/2/2015 7:06:58 PM

जालंधर : माइक्रोमैक्स और साइनोजन का रिशता शायद खत्म होने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि माइक्रोमैक्स ने यू ब्रांड के तहत अपने लोकप्रिय Yureka Plus स्मार्टफोन को लांच किया है जो एमेजाॅन इंडिया की वैबसाइट पर लिस्टेड है। एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन को ओपन सेल के तौर पर 8,999 रुपए में बेचा जाएगा और इसे इस पर एंड्रायड 5.0.2 वर्जन भी उपलब्ध होगा।
नए Yu Yureka Plus के फीचर्स जुलाई में लांच हुए साइनोजन ओएस वाले Yureka Plus से मिलते झुलते हैं। फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी (1080x1920 pixels) IPS डिस्प्ले, 1.5GHz 64 बिट आॅक्टा कोर स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट (MSM8939), एड्रैनो 405 जीपीयू, 2GB रेम, 13 मेगापिक्सेल वाला आॅटो फोक्स कैमरा व एलईडी फ्लैश, 5 मेगापिक्सेल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। Yu Yureka Plus में 16GB की इंटरनल स्टोरेज की दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Yureka Plus में 2500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ ड्यूल सिम और कनैक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0 Micro-USB, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, and a 3.5mm आॅडियो जैक दिया गया है। इसके अलावा Yu Yureka Plus में एक्सेलरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सैंसर, एम्बिएंट लाइट सैंसर और गायरोस्कोपे जैसे सैंसर उपलब्ध हैं।