LG G6 स्मार्टफोन को जल्द ही मिलेगा एंड्रॉयड Oreo अपडेट

1/23/2018 10:42:51 AM

जालंधर- दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपनी जी6 स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। इसमें आपको बैकग्राउंड लिमिट्स मिल रही हैं। वहीं, अब कंपनी घरेलू मार्केट में LG V30 स्मार्टफोन एंड्रॉयड Oreo पर काम कर रहा है। दूसरी ओर LG G6 स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में बेंचमार्क में Oreo पर आधारित देखा गया था। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, LG G6 स्मार्टफोन को इस साल की पहली छमाही में एंड्रॉयड Oreo अपडेट मिल जाएगा। जिसका मतलब यह है कि LG G6 यूजर्स को एंड्राइड Oreo अपडेट के लिए जून तक का इंतजार करना होगा। इसके अलावा आपको इसमें नोटिफिकेशन चैनल स्नूज नोटिफिकेशन, ऑटोफिल API, PIP डिसप्ले जैसे फीचर्स दिए जा रहे है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है,, जिसका रेजोल्यूशन 2880x 1440 पिक्सल है। वहीं, इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसैसर के साथ पेश किया गया है। इसमें 4जीबी और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। एक कैमरा 13-मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ पेश किया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। वहीं, दूसरा कैमरा 13-मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड सेंसर वाला है। एफ/1.8 अपर्चर वाला यह सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन से लैस है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static