गूगल Duo में जल्द शामिल होगा ग्रुप कॉलिंग फीचर

1/11/2018 8:11:51 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल अपने Duo एप्प में कुछ नए फीचर्स को शामिल करने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि जल्द गूगल Duo यूजर्स को वीडियो कॉलिंग में ग्रुप कॉलिंग समेत कई और नए व उपयोग फीचर्स की सुविधा मिलेगी।

आसान शब्दों में कहे तो अब गूगल Duo यूजर्स को वीडियो कॉलिंग में ग्रुप कॉलिंग फीचर जल्द मिलने वाला है। androidcentral पर दी गई जानकारी के अनुसार ट्विटर पर Justin Uberti द्वारा किए गए ट्विट में ग्रुप कॉलिंग फीचर को प्रमोट करते हुए वीडियो दिखाया गया है। इसके साथ ही एक यूजर को ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए यह भी जानकारी दी गई है कि अगर मौका मिला तो Duo को वेब एप, क्रोम ओएस, ग्रुप कॉल और बेहतर आॅडियो गुणवत्ता के लिए सपोर्ट मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static