Youtube ने जारी किया नया फीचर, मिलेगी HDR क्वालिटी की वीडियोज

9/12/2017 5:11:32 PM

जालंधर- दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट यूट्यूब ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के तहत यूट्यूब पर अब HDR क्वालिटी के वीडियो देखे जा सकते हैं। कंपनी ने इस नए फीचर को चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए पेश किया है। इसके अलावा, यह एंड्राइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए अपने मोबाइल एप्प पर प्लेबैक स्पीड कंट्रोल भी लाया है।


नया फीचर

इस फीचर के तहत अब वीडियोज को पहले से ज्यादा बेहतर क्वालिटी के साथ देखा जा सकता है। फोटोज की तरह वीडियो में भी साधारण से ज्यादा बेहतर क्वालिटी HDR वीडियो में मिलती है। । 

यूट्यूब में सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्टीव रॉबर्टसन और प्रोडेक्ट मैनेजर संजीव वर्मा ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में HDR क्वालिटी के साथ वीडियोज देखे जा सकेंगे। इससे पहले LG V30, Sony Xperia XZ1 और Sony XZ Premium में HDR वीडियो सपोर्ट दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static