Whatsapp जल्द अपने यूजर्स के लिए जारी करेगा ये दो खास फीचर

11/17/2017 9:22:38 PM

जालंधर- प्रसिद्व मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही दो नए फीचर्स पेश करने की योजना बना रही है। इन नए फीचर्स के आने के बाद यूजर्स वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में या वीडियो कॉल को वॉइस कॉल में आसानी से कंवर्ट कर पाएंगे। वहीं अब वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करना ज़्यादा आसान हो जाएगा।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप में एक नया बटन मिलेगा जिससे कि यूजर्स कॉल को रोके बिना वॉइस कॉल से वीडियो कॉल में जा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर कॉल स्वीकार करने वाले यूजर्स को भी आने वाले वीडियो कॉल को रिजेक्ट करने यानी अस्वीकार करने का ऑप्शन मिलेगा। दूसरी तरफ, व्हाट्सएप में वॉयस मैसेज बटन के लिए नए फंक्शन पर टेस्टिंग चल रही है। एंड्रॉयड बीटा एप्प पर यूज़र को वॉयस मैसेज रिकॉर्ड शुरू करने के बाद एक टॉगल दिखेगा। टॉगल की मदद से यूज़र लॉक्ड वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग पर स्विच कर पाएंगे।

 

बता दें कि कंपनी एक और फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसमें यूजर्स को वीडियो कॉल को म्यूट करने का आप्शन मिलेगा और यह फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी होगा फिर iOS और विंडोज फोन के लिए रोल आउट होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static