WhatsApp ने खास फेक मैसेज को टारगेट करने के लिए पेश किया नया फीचर

6/8/2018 2:16:36 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है ताकि वे अपने यूजर्स को ओर बेहतर सुविधा प्रदान कर सके। इसी कड़ी में एक बार फिर  व्हाट्सएप्प ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है। यह फीचर खास कर फेक मैसेज को टारगेट करने के लिए उतारा गया है जो यूजर्स को बताएगा कि आखिर कौन सा मैसेज उसे भेजने वाले ने फॉरवर्ड किया है औऱ कौन सा मैसेज टाइप करके भेजा गया है।

 

PunjabKesari

 

रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल कंपनी ने यह फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए पेश किया है। ये फीचर एप्प के एंड्रॉयड बीटा 2.18.179 वर्जन में दिया गया है। इसके तहत अगर किसी मैसेज को कोई यूजर फॉरवर्ड ऑप्शन चुन कर बाकी कॉन्टेक्ट को भेजता है तो मैसेज के ऊपर  ‘forwarded’ लिखा होगा. जिससे रिसीवर को ये समझ में आ जाएगा कि ये मैसेज उसे फॉरवर्ड किया गया है।

 

PunjabKesari

 

वहीं, अगर यूजर्स को मैसेज कॉपी-पेस्ट करके भेज जा रहा है तो यहां किसी भी तरह का ‘forwarded’ टैग नहीं नजर आएगा। यानी जो भी मैसेज फॉरवर्ड ऑप्शन चुनकर भेजे जाएगे केवल उन्हीं मैसेज में यूजर जान सकेंगे कि इसे टाइप नहीं बल्कि फॉरवर्ड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static