ट्वीट चुराने वालों के लिए ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, बंद किए कई अकाउंट्स

3/12/2018 1:51:44 PM

जालंधरः माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बड़ा फैसला लेते हुए कुछ ऐसे अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है जो दूसरों के ट्वीट को कॉपी करके अपने अकाउंट्स से ट्वीट करते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने डोरी, गर्लपोस्ट, सोडैमट्र, गर्लकोड, कॉमनव्हाइटगर्ल, टीनेजरनोट्स, फिनाह, होलीफैग और मेमेप्रोवाइडर जैसे अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है।

 

आपको बता दें कि ट्विटर ने इन अकाउंट्स को ट्वीट चुराने और ट्वीट को वायरल करने के लिए बड़े पैमाने पर रीट्वीट करने के लिए सस्पेंड किया है। इनमें से कई अकाउंट ऐसे हैं, जिनके जिनके फॉलोअर्स की तादाद लाखों में हैं। 

 

ट्विटर के नियमों के मुताबिक, इन नीति का उल्लंघन स्थायी निलंबन का आधार है। बिना क्रेडिट दिए दूसरे के ट्वीट चुराने के वाले अकाउट को 'ट्वीटडेकर्स' के नाम से जाना जाता है। ट्वीटडेकिंग ट्विटर की स्पैम नीति का घोर उल्लंघन है, जो यूजर्स को बेचने, खरीदने या खाते की बातचीत को कृत्रिम रूप से बढ़ा चढ़ा कर बताने की इजाजत नहीं देती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static