टीवीएस जल्द पेश करेगी अपना नया Graphite 125 स्कूटर

1/23/2018 4:21:43 PM

जालंधर- भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स जल्द ही मार्केट में नया और स्पॉर्टी आॅटोमैटिक स्कूटर लांच करने वाली है। इस नए स्कूटर का नाम Graphite 125 होगा और इसे आॅटो एक्सपो में लांच किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक TVS Motors ग्रैफाइट स्कूटर को टेस्ट कर रही है और यह स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक स्पीड पकड़ सकता है। माना जा रहा है कि इसका मुकाबला Yamaha (Aerox 155) और Suzuki (Burgman) से होगा।

 

इंजन

इस स्कूटर में 125सीसी का एयर कूल्ड इंजन होगा जो कि 11.5 बीएचपी की पावर को जेनरेट करेगा। वहीं प्रॉडक्शन मॉडल में सीवीटी आॅटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

 

फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इसमें जीपीएस नैविगेशन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जर, एलईडी टेल लैम्प आदि प्रमुख खूबियां हो सकती हैं। वहीं सस्पेंशन के लिए इस नए 125सीसी स्कूटर में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स फ्रंट में और रियर में मोनोशॉकर होगा। इसके अलावा इस स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रॉलिक ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static