भारत में लांच हुअा Truvison का नया स्मार्ट LED टीवी

3/20/2018 1:33:09 PM

जालंधर- इलैक्ट्रॉनिक यूरोपीयन कंपनी Truvison ने भारत में नया स्मार्ट टीवी लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे 40-inch Smart LED Full HD TV (TX408Z) नाम से पेश किया है और इसकी कीमत 34,490 रूपए है। इस फुल HD स्मार्ट टीवी को सुपर एनर्जी सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है जो कि सामान्य टीवी से आधा प्रतिशत से भी कम एनर्जी का खपत करता है।

 

स्पेसिफिकेशन्स 

इस 40-इंच के स्मार्ट टीवी में फुल HD स्क्रीन है जिसका रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस टीवी के स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 300000:1 है। टीवी में पहले से ही प्रीलोडेड एप्स जैसे यूट्यूब, अमेजन, गूगल प्ले आदि हैं, जिससे आप ऑनलाइन म्यूजिक, वीडियो आदि देख सकते हैं। इसमें मिराकास्ट फीचर है जिसकी मदद से आप अपने टीवी को स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं।

 

इसके अलावा इस टीवी में गेम खेल सकते हैं और साथ ही दो HDMI पोर्ट्स की मदद से इसे कंप्यूटर मॉनिटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी में दो USB पोर्ट्स भी हैं, जिसके जरिए यूजर्स पेन ड्राइव की मदद से म्यूजिक और मूवी देख पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static