iOS 11 में कॉप बटन से टच आईडी हो सकेगी डिसेबल: रिर्पोट

8/19/2017 10:06:31 AM

जालंधरः अमरीकी टेक्नॉलॉजी कंपनी एप्पल अगले कुछ ही महीने में iOS 11 में एक ऐसा फीचर देने की तैयारी कर रही है जो काफी दिलचस्प है। इस फीचर से iPhone में दी गई टच आईडी को डिसेबल कर सकते हैं। इसके अलावा एक नई सेटिंग्स भी देखने को मिलेगी जिसके जरिए पांच बार टच आईडी को प्रेस करके इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर सकेंगे।

ट्विटर पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट पोस्ट की है जिसे iOS 11 का बीटा बताया जा रहा है। टच आईडी डिसेबल होने के बाद सिर्फ पासवर्ड से ही आईफोन खोला जा सकेगा।

फिलहाल कुछ समय के टच आईडी डिसेबल करने के लिए रिस्टार्ट करना होता है। इसके बाद आपसे पासवर्ड मांगा जाता है और टच आईडी से फोन नहीं खुलता।आईफोन रिस्टार्ट होने के बाद क टच आईडी खुद से डिसेबल हो जाती है और अनलॉक करने के लिए पिन की जरूरत होती है।

iOS 11 के में दिए जाने वाले इस ऑप्शन को सिक्योरिटी फीचर के तौर पर देखा जा सकता है। क्योंकि इस बार कंपनी iOS 11 के साथ SOS फीचर्स दिए गए हैं और टच आईडी लॉक सिस्टम इसी के तहत दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static