व्हाट्सएप्प पेमेंट में शामिल हुआ यह नया फीचर

3/13/2018 8:12:39 PM

जालंधर- लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने पेमेंट एप्प में एक नया फीचर जोड़ा है। जिसमें अब यूजर्स सीधे सेंड टू यूपीआई आईडी फीचर का आनंद ले पाएंगे। यूजर्स बिना पर्सनल/ग्रुप चैट में जाए ही यूपीआई आईडी के ज़रिए पेमेंट किया जाना संभव हो गया है। नया फीचर वी2.18. 31 स्टैबल वर्ज़न के तौर पर आईफोन यूज़र के लिए उपलब्ध है। वहीं एंड्रॉयड के लिए यह वर्ज़न व्हाट्सऐप बीटा वी2.18.75 के तौर पर उपलब्ध है।

 

एेसे करें इस्तेमाल 

नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप्प एप्प की  सेटिंग में जाए फिर पेमेंट मेें जाए और उसके बाद सेंड पेमेंट व  सेंड टू यूपीआई आईडी (कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऊपरी तरफ) में जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि इसके अलावा कंपनी में नए नोटिफाई बटन भी दिए गए हैं, जिनसे यूज़र को पेमेंट पूरा होने की जानकारी दी जाएगी। इसके ज़रिए पैसे भेजने वाले को भी नोटिफिकेशन आएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static