Vivo पेश करेगी इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला पहला स्मार्टफोन

12/15/2017 7:29:15 PM

जालंधर- अाज के समय मार्केट में नई तकनीक से लैस कई स्मार्टफोन्स अा रहे है, जिससे यूजर्स को और बेहतरीन अनुभव मिल रहा है। इसी के तहत चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने ‘साइनैप्टिक्स’ नाम की कंपनी के साथ समझौता किया है। जिससे वीवो स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर देने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है।

 

वीवो और साइनैप्टिकस फोन की डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर देने के लिए साझा प्रयास कर रहे हैं। स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर आने का मतलब यह प्योर बेजल लेस डिस्प्ले हैंडसेट होगा। डिस्प्ले में मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए यूजर अपने फोन को आसानी से अनलॉक कर सकेंगे।


बता दें कि सैमसंग और एप्पल लंबे समय से अपने स्मार्टफोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर देने की बात कह रह थे। लेकिन हाल ही में लांच हुए सैमसंग गैलेक्स एस8 प्लस और आईफोन एक्स की डिस्प्ले में ऐसा कोई फीचर देखने को नहीं मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static