यह कंपनी इस साल के अंत तक लांच करेगी अपना 5G स्मार्टफोन

1/13/2018 9:01:54 PM

जालंधर- अाज के समय में कई मोबाइल निर्माता कंपनियां 5G फोन को विकसित करनें में लगी हुई हैं। वहीं इसी बीच चीनी कंपनी ZTE ने कहा कि वो साल 2018 के अंत तक 5G रेडी स्मार्टफोन पेश कर सकती है और इसे पूर्ण रुप से 2019 की शुरुअात में लांच करेगी। ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में ZTE के सीईओ लिग्जिन चेंग ने यह सुनिश्चित किया कि कंपनी 2018 के अंत या 2019 की शुरुआत तक अमरीका में अपने 5G क्षमता वाले नए स्मार्टफोन पेश करने पर ध्यान केंद्रित किए हुए है।

 

हालांकि कंपनी द्वारा दिए गए इस बयान को काफी बोल्ड माना जा रहा है क्योंकि 5G टेक्नोलॉजी का अभी भी परीक्षण हो रहा है और यह भी देखा जा रहा है कि चीजें कैसे विकसित हो रही हैं। वहीं ZTE के चीफ ने इसके अलावा यह भी कहा था कि कंपनी 5G रेडी स्मार्टफोन के अलावा 5G टैबलेट या वायरलेस इंटरनेट हब भी लेकर आ सकती है।

 

बता दें कि 5G स्मार्टफोन बनाने की दौड़ में इस समय दो दिग्गज कंपनियां Samsung और Apple भी शामिल हैं और अब देखना होगा कि कौन सी कंपनी मार्केट में अपना पहला 5G स्मार्टफोन पेश करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static