1 बिलीयन डाउनलोड्स वाली पहली एंड्रॉयड गेम बनी Subway Surfers

3/17/2018 8:31:10 PM

जालंधर- एंड्रायड प्लैटफॉर्म पर मौजूद गूगल प्ले स्टोर में कई तरह की गेम्स मौजूद हैं। वहीं प्ले स्टोर पर मौजूद Subway Surfers नामक गेम को काफी पसंद किया जाता है। इस गेम की कंपनी ने हाल ही में घोषणा की कि इसे अब तक प्ले स्टोर पर 1 बिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है और यह संख्या अब तक की डाउनलोड हुई किसी भी एंड्रायड गेम से ज्यादा है।

 

कंपनी ने यह भी बताया कि इसमें 20 लाख खिलाड़ी हैं जो लोकोमेटिक गलियों के माध्यम से प्रतिदिन चलते हैं। 2017 में सबवे सर्फर्स गेम को 400 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। बता दें कि इस गेम में मुख्य किरदार, जेक, और दोस्त हैं टोक्यो में दोड़ रहे हैं। आप अपने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन या टैबलेट पर गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static