ब्लड प्रेशर की जांच करने के लिए विकसित हुई यह स्मार्टफोन एप्प

3/13/2018 12:35:53 PM

जालंधर- अमरीका की मिशिगन स्टेट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई  स्मार्टफोन एप्प और हार्डवेयर बनाया है जो ब्लड प्रेशर की जांच करेगा। दावा किया जा रहा है कि यह पहले से उपलब्ध जांच यंत्रों से ज्यादा प्रभावी होगा। विश्वविद्यालय के डॉक्टोरेट छात्र और शोध के प्रमुख लेखक आनंद चंद्रशेखर ने अनुसार, 'हमारी एप्प उंगुलियों के सिरे में मौजूद अनुप्रस्थ पाल्मर आर्क धमनी की मदद से ब्लड प्रेशर की जांच करता है। इस धमनी के जरिए जांच करने पर ज्यादा सटीक आंकड़ें प्राप्त किए जा सकते हैं।'

 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'इस एप्प से जुड़े लोगों में से 90 प्रतिशत लोगों को एक या दो बार के बाद इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।' ब्लड प्रेशर को दवाईयों और जीवनशैली में परिवर्तन करके सामान्य रखा जा सकता है। लेकिन इस सुविधा के बाद ब्लड प्रेशर से संबंधित जानकारी जुटाना ज्यादा आसान हो जाएगा


एेसे करेगी काम 

यह एप्प ऑप्टीकल और फोर्स सेंसर की मदद से काम करेगा। इन सेंसर्स को एक सेंटीमीटर मोटे खांचे में स्मार्टफोन के पीछे लगाया जाएगा। यूजर को स्मार्टफोन में एप्प को अोपन कर अपनी उंगली के सिरे को सेंसर के ऊपर दबाना होगा। उंगली को सेंसर पर रखते हुए फोन को हृदय के सामने लाना होगा। इसके बाद फोन की स्क्रीन पर ब्लड प्रेशर से जुड़ी जानकारी दिखाई देने लगेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static