वैज्ञानिकों ने विकसित किया दिल का 3-डी प्रिंटेड मॉडल

8/7/2017 5:26:21 PM

जालंधर- हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के इलाज को और बेहतर बनाने के लिए साइंटिस्ट्स की एक टीम ने 3-डी प्रिंटेड दिल का मॉडल विकसित किया है, जिससे डॉक्टर्स को उन विशेष टिश्यू की जानकारी मिली है, जो हमारे दिलों में धड़कन पैदा करती हैं। इसके अलावा यह मॉडल दिल की बीमारियों के इलाज के लिए भी अनोखी विस्तृत जानकारी मुहैया कराएगा, जिसस टिश्यू को नुकसान पहुंचाए बिना इलाज किया जा सकेगा।


इसकी मदद से दिल की प्रणाली में आई गड़बड़ी का बारीकी से निरीक्षण किया जा सकेगा और बेहतर इलाज किया हो सकेगा। यह हृदय से जुड़ी अन्य बीमारियों के इलाज में भी मददगार होगा, जैसे कि अनियमित धड़कन जो रक्त संचार में गड़बड़ी से जुड़ी होती है।

ब्रिटेन के लिवरपूल जॉन मूरेस यूनिवर्सिटी (एलजेएमयू) के प्रोफेसर जोनाथन जारविस का कहना है, '3-डी आंकड़ों से कार्डियक कंडक्शन प्रणाली की हृदय के बाकी हिस्से से जटिल संबंधों को समझने में आसानी होती है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static