SBI ने लांच किया Quick App, ग्राहकों को मिलेगा यह फायदा

3/18/2018 2:05:24 PM

जालंधरः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया एप्प Quick App के नाम से लांच किया है। ग्राहक इस नए एप्प के जरिए अपने ATM कार्ड को नियंत्रण में रख सकेंगे। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के जरिए दी। 

 

SBI क्विक एप्पः

कंपनी के इस नए एप्प में एटीएम कार्ड की कंट्रोलिंग के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। यह एप्प आपको अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करने, ऑन या ऑफ करने और ATM पिन जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। यानी इसके जरिए आप अपने कार्ड की सिक्यो,रिटी का पूरा इंतजाम केवल स्माबर्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं।

 

बता दें कि ATM कंट्रोलिंग के अलावा SBI क्विक में बैलेंस जानने के अलावा, मिनी स्टेटमेंट, होम लोन की जानकारी, अकाउंट डिरजिस्टर करने, खाते की तमाम जानकारी हासिल कर सकेंगे।

 

ऐसे करेगा एप्प काम: 

इस एप्प को शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेमशन कराना होगा। इसके लिए आपको एप्प के रजिस्ट्रे शन फीचर में जाकर जिस नंबर पर एप्प डाउनलोड किया है उसे एंटर करना है। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेरशन हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static